Ghazals
Yaad Mein Teri Jaag Jaag Ke Hum (Mere Mehboob)
Song Info
Movie/Album:Mere Mahboob
Release:1963
Music Director: Naushad
Lyrics Shakeel Badayuni
Singers:Mohammed Rafi, Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
याद में तेरी जाग जाग के हम
रातभर करवटें बदलते हैं
हरघड़ी दिल में तेरी उल्फत के
धीमें धीमें चराग़ जलते हैं
जब से तूने निगाह फेरी हैं
दिन हैं सुना, तो रात अंधेरी हैं
चाँद भी अब नज़र नहीं आता
अब सितारे भी कम निकलते हैं
लूट गयी वो बहार की महफील
छुट गयी हम से प्यार की मंझिल
जिंदगी की उदास राहों मे
तेरी यादों के साथ चलते है
तुझ को पा कर हमें बहार मिली
तुझ से छूटकर मगर ये बात खूली
बागवान भी चमन के फूलों को
अपने पैरो से खुद मसलते हैं
क्या कहे तुझ से क्यों हुई दूरी
हम समझतें हैं अपनी मजबूरी
तुझ को मालूम क्या के तेरे लिए
दिल के गम आसूओं में ढलते हैं
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
