Funny
Yaaron Nilaam Karo Susti (Prem Pujari)
Song Info
Movie/Album: Prem Pujari
Release: 1970
Music Director: S.D.Burman
Lyrics Neeraj
Performed By : Kishore kumar, Bhupinder Singh
Lyrics in Hindi
गम पे धूल डालो, कहकहा लगा लो
अरे काँटों की डगरिया जिंदगानी है
तुम जो मुस्कुरा दो राजधानी है
ये होंठ सूखे सूखे, ये बाल रूखे रूखे
बोलो छायी उदासी क्यूँ यारों?
यारों नीलाम करो सुस्ती
हमसे उधार ले लो मस्ती
अरे हँसती का नाम तंदरुस्ती
नदी गीत गाये, झरना गुनगुनाये
कोई गीत तुम भी साथ गा दो ना
दीप एक राह पर जला दो ना
अरे हवा सीधी सीधी, सांझ पीरी पीरी
समा सुहाना कैसा देखो
यारों नीलाम करो सुस्ती…
आँख ना चुराओ, रूठ कर न जाओ
अरे फूल जल उठेंगे, इन बहारों में
धुंआ सा उड़ेगा सब नजारों में
अरे तीर मार गोरी, अरे हाँ चोरी चोरी
मेरा दिल निशाना बना यारों
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
