Eighties(1980-89)
Ye Pyar Tha Ya Kuch Aur Tha (Prem Rog)
Song Info
Movie/Album: Prem Rog
Release: 1982
Music Director: Laxmikant Pyarelal
Lyrics Santosh Anand
Singers: Sudha Malhotra and Anwar
Lyrics in Hindi
निकलके उनके दिल से हम
सर ए महफ़िल में आ बैठे
हमारी मुश्किल ये है की
बड़ी मुश्किल में आ बैठे
जो मिलते रहते हैं
वो दिल में समा जाते हैं
जो मिलके नहीं मिलते वो
याद बहोत याद आते हैं
ये प्यार था
ये प्यार था या कुछ और था
न तुझे पता न मुझे पता
ये प्यार था
ये प्यार था या कुछ और था
न तुझे पता न मुझे पता
ये निगाहों का ही क़ुसूर था
न तेरी ख़ता न मेरी ख़ता
ये प्यार था या कुछ और था
ये प्यार था
तेरी सुख की सेज सजी रहे
मेरी उम्र भी तुझे हाय क्या लगे
ये दुआएं देने में चूर था
न तुझे पता न मुझे पता
ये प्यार था या कुछ और थाये प्यार था
न तो अपना तुझको बना सके
न ही दूर तुझसे जा सके
कहीं कुछ न कुछ तो ज़रूर था
न तुझे पता न मुझे पता
ये प्यार था या कुछ और था
न तुझे पता न मुझे पता
ये निगाहों का ही क़ुसूर था
न तेरी ख़ता न मेरी ख़ता
ये प्यार था या कुछ और था
होऽ
सारी ख़ुशियाँ तुझपे वार के
चला मैं तो सब कुछ हार के
यही इश्क़ का दस्तूर था
न तुझे पता न मुझे पता
ये प्यार था या कुछ और था
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
