Romantic
Zara Nazron Se Keh Do Ji (Bees Saal Baad)
By |
Song Info
Movie/Album: Bees Saal Baad
Release: 1962
Music Director: Hemant Kumar
Lyrics Shakeel Badayuni
Singers: Hemant Kumar
Lyrics in Hindi
ज़रा नज़रों से कह दो जी निशाना चूक न जाए मज़ा जब है तुम्हारी हर अदा क़ातिल ही कहलाए क़ातिल तुम्हें पुकारूँ, के जान-ए-वफ़ा कहूँ हैरत में पड़ गया हूँ, के मैं तुमको क्या कहूँ ज़माना है तुम्हारा, चाहे जिसकी ज़िंदगी ले लो अगर मेरा कहा मानो तो ऐसे खेल न खेलो तुम्हारी इस शरारत से, न जाने किसकी मौत आए ज़रा नज़रों से... कितनी मासूम लग रही हो तुम तुमको ज़ालिम कहे वो झूठा है ये भोलापन तुम्हारा, ये शरारत और ये शोखी ज़रूरत क्या तुम्हें तलवार की तीरों की खंजर की नज़र भर के जिसे तुम देख लो वो खुद ही मर जाए ज़रा नज़रों से... हम पे क्यों इस क़दर बिगड़ती हो छेड़ने वाले तुमको और भी हैं बहारों पर करो गुस्सा, उलझती है जो आँखों से हवाओं पर करो गुस्सा, जो टकराती हैं ज़ुल्फ़ों से कहीं ऐसा न हो कोई, तुम्हारा दिल भी ले जाए ज़रा नज़रों से...
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
