Sad
Zindagi Zulm Sahi Zabr Sahi (Shagoon)
Song Info
Movie/Album: Shagoon
Release: 1964
Music Director: Khayyam
Lyrics Sahir Ludhianvi
Singers: Suman Kalyanpur
Lyrics in Hindi
ज़िंदगी ज़ुल्म सही ज़ब्र सही गम ही सही
दिल की फरियाद सही रूह का मातम ही सही
ज़िंदगी ज़ुल्म सही
हमने हर हाल मे जीने की कसम खाई है
अब यही हाल मुक़द्दर है तो शिकवा क्यो हो
हम सलीके से निभा देगे जो दिन बाकी है
चाह रुसवा ना हुई दर्द भी रुसवा क्यो हो
ज़िंदगी ज़ुल्म सही ज़ब्र सही गम ही सही
दिल की फरियाद सही रूह का मातम ही सही
ज़िंदगी ज़ुल्म सही
हमको तक़दीर से बे-वजह शिकायत क्यो हो
इसी तक़दीर ने चाहत की खुशी भी दी थी
आज अगर काँपति पलकों को दिए है आँसू
कल थिरकते हुए होठों को हँसी भी दी थी
ज़िंदगी ज़ुल्म सही ज़ब्र सही गम ही सही
दिल की फरियाद सही रूह का मातम ही सही
ज़िंदगी ज़ुल्म सही
हम है मायूस मगर इतने भी मायूस नही
एक ना एक दिन तो यह अश्को की लड़ी टूटेगी
एक ना एक दिन तो छटेंगे यह गामो के बादल
एक ना एक दिन तो उजाले की किरण फुटेगी
ज़िंदगी ज़ुल्म सही ज़ब्र सही गम ही सही
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
