Devotional
Aye Maalik Tere Bande Hum-Male (Do Aankhein Barah Haath)
By |
Song Info
Movie/Album: Do Aankhein Barah Haath
Release: 1956
Music Director: Vasant Desai
Lyrics Bharat Vyas
Singers: Male Chorus
Lyrics in Hindi
ऐ मालिक तेरे बंदे हम
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम
ये अंधेरा घना छा रहा
तेरा इनसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर
कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छिपा जा रहा
है तेरी रोशनी में वो दम
जो अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर चलें …
जब ज़ुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें
हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें …
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
