Dance
Humne Sanam Ko Khat Likha (Shakti)
Song Info
Movie: Shakti
Release: 1982
Featuring Actors: Smita Patil, Amitabh Bachchan
Music Director: R.D.Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Lata Mangeshkar
Trivia:
Lyrics in Hindi
हमे बस ये पता है वो बहोत ही खूबसूरत है
लिफाफे के लिए लेकिन पते की भी ज़रूरत है
हमने सनम को खत लिखा
हमने सनम को खत लिखा, खत मे लिखा
ए दिलरुबा, दिल की गली, शहर-ए-वफ़ा
हमने सनम को खत लिखा, खत मे लिखा
पहुँचे ये खत जाने कहा, जाने बने क्या दास्तान
पहुँचे ये खत जाने कहा, जाने बने क्या दास्तान
उस पर रकीबो का ये डर, लग जाए उनके हाथ अगर
कितना बुरा अंजाम हो, दिल मुफ़्त मे बदनाम हो
ऐसा ना हो, ऐसा ना हो, अपने खुदा से रात दिन
माँगा किए हम ये दुवा
हमने सनम को
हमने सनम को खत लिखा, खत मे लिखा
ए दिलरुबा, दिल की गली, शहर-ए-वफ़ा
हमने सनम को खत लिखा, खत मे लिखा
पीपल का ये पत्ता नही, काग़ज़ का ये टुकड़ा नही
पीपल का ये पत्ता नही, काग़ज़ का ये टुकड़ा नही
इस दिल का ये अरमान है, इसमे हमारी जान है
ऐसा गजब हो जाए ना, रास्ते मे ये खो जाए ना
हमने बड़ी ताकीद की, डाला इसे जब डाक मे
ये डाक्बाबू से कहा
हमने सनम को
हमने सनम को खत लिखा, खत मे लिखा
ए दिलरुबा, दिल की गली, शहर-ए-वफ़ा
हमने सनम को खत लिखा, खत मे लिखा
बरसों जवाब-ए-यार का, देखा किए हम रास्ता
बरसों जवाब-ए-यार का, देखा किए हम रास्ता
एक दिन वो खत वापस मिला, और डाकिये ने ये कहा
इस डाक खाने मे नही, सारे जमाने मे नही
कोई सनम इस नाम का, कोई गली इस नाम की
कोई शहर इस नाम का
हमने सनम को, हमने सनम को
Lyrics in English
Official Video
Other Video
No video file selected
