Nineties(1990-99)
Saason Ki Zaroorat Hai Jaise-Male (Aashiqui)
Song Info
Movie/Album: Aashiqui
Release: 1990
Music Director: Nadeem Shravan
Lyrics Sameer
Singers: Kumar Sanu
Lyrics in Hindi
साँसों की ज़रूरत है जैसे
ज़िंदगी के लिये
बस एक सनम चाहिये, आशिक़ी के लिये
जाम की ज़रूरत है जैसे , बेखुदी के लिये
हाँ एक सनम चाहिये, आशिक़ी के लिये
बस एक सनम चाहिये, आशिक़ी के लिये
वक़्त के हाथों में सबकी तक़दीरें हैं
आईना झूठा है सच्ची तसवीरें हैं
जहाँ दर्द है वहीं गीत है
जहाँ प्यास है वहीं मीत है
कोई ना जाने मगर जीने की यही रीत है
साज़ की ज़रूरत है जैसे , मौसिक़ी के लिये
बस एक सनम चाहिये, आशिक़ी के लिये
हो हो हो हो हो हो हो
मंज़िलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
बिना हमराही के ज़िंदगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई रहगुज़र
तन्हा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ
ढून्ढूँ मैं ऐसी नज़र
चांद की ज़रूरत है जैसे , चांदनी के लिये
बस एक सनम चाहिये, आशिक़ी के लिये
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
