Fifties(1950-59)
Thandi hawa kaali ghata-Mr and Mrs 55
By |
Song Info
Movie/Album: Mr and Mrs 55
Release: 1955
Music Director: O.P.Nayyar
Lyrics Majrooh Sultanpuri
Singers: Geeta Dutt and chorus
Lyrics in Hindi
ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गयी झूम के प्यार लिये डोले हँसी, नाचे जिया घूम के बैठी थी चुपचाप यूँ ही दिल की कली चुन के मैं दिल ने ये क्या बात कही, रह ना सकी सुन के मैं मैं जो चली दिल ने कहा और ज़रा झूम के प्यार लिये डोले हँसी, नाचे जिया घूम के आज तो मैं अपनी छबी देख के शरमा गयी जाने ये क्या सोच रही थी की हँसी आ गयी लौट गयी जुल्फ मेरी होंठ मेरा चूम के प्यार लिये डोले हँसी, नाचे जिया घूम के दिल का हर इक तार हिला, छिड़ने लगी रागिनी कजरा भरे नैन लिये, बन के चलू कामिनी कह दो कोई आज घटा बरसे ज़रा धूम से प्यार लिये डोले हँसी, नाचे जिया घूम के
Song Trivia–
Official Video
No video file selected
