Collections

Googles Fathers Day Advertisement Reminds You to Keep Your Dreams Alive

By  | 



Growing up is one of the most dangerous sport we human beings play. It involves killing ourselves, every day, every moment, piece by piece, brick by brick. You don’t see blood just some forgotten dreams, unfulfilled aspirations, a habit of leading a routine which hides the sorrows of what remained in heart as a unfulfilled pursuit.

 

 

But it is possible for us to turn around things. Take another shot at life, rekindle those flames, piece together those broken glasses, re-imagine the meaning of life and give it another chance.

 

As famous poet, Harivansh Rai Bachchan said.

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

 

 

CTO ConcertoAI, Founder Check4Spam, TheSongPedia, BhooleBisreGeet, President AskLaila, Producer #WhatTheGoat, Mentor, Foodie, Poet, TEDx Speaker, PJ Artist

Leave a Reply

Share via